Ad
Search by Term. Or Use the code. Met a coordinator today? Confirm the Identity by badge# number here, look for Navpravartak Verified Badge tag on profile.
 Search
 Code
Searching...loading

Search Results, page of (About Results)

Dharm Veer Kapil

Name- Dharam Veer Kapil

Designation- Program Coordinator Nirmal Hindon Abhiyaan

Badge number- 71182865

Program associated- Social Innovator, coordinator of many important ecosystem restoring programs 

Ad

धर्मवीर कपिल एक समाजसेवक होने के साथ- साथ निर्मल हिंडन कार्यक्रम के समन्वयक भी हैं. वह ‘भारतीय वन सेवा’ विभाग में मध्य प्रदेश काडर में थे.

Name- Dharam Veer KapilDesig

Ad

इस विभाग में वर्षों तक निष्ठा से कार्य करने के पश्चात वह सन 2006 में रिटायर हुए. कपिल जी समाज तथा पर्यावरण के सुधार एवम् सुरक्षा के लिए कार्य कर रहीं संस्थाओं से भी जुड़े रहे हैं. यही नहीं बल्कि उन्होंने SINCERE  ( Society For Integrated Care Of Environment And Rural Economy ) नामक एक एनजीओ की भी स्थापना की है, जो छोटे- छोटे सुधार के काम करती है. उन्हें विभिन्न प्रोजेक्ट्स के निरूपण का भी अच्छा- खासा अनुभव है. इसके अतिरिक्त निर्मल हिंडन अभियान के लिए वर्कप्लान बनाने तथा नीति- निर्धारण करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जिनके द्वारा हिंडन नदी की स्थिति में सुधार किया जा सके और उसे स्वच्छ व निर्मल बनाया जा सके. 

Name- Dharam Veer KapilDesig

धर्मवीर कपिल जब मेरठ आये तब ही से उनका झुकाव हिंडन को निर्मल बनाने की तरफ बढ़ा. एक बार जब उन्होंने मेरठ के कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार को बरसात के दिनों में हिंडन नदी और उसके आस- पास के क्षेत्रों का निरीक्षण करते देखा, तब उन्हें यह अहसास हुआ कि हम लोगों को भी इस क्षेत्र में कार्य करना चाहिए. इसके बाद वह कमिश्नर साहब से मिले तथा उन्होंने हिंडन नदी की स्थिति में सुधार से सम्बन्धित अपने कुछ सुझाव उनके सामने रखे. उनके प्रोजेक्ट्स तथा नीतियों से प्रभावित होकर कमिश्नर साहब ने उन्हें निर्मल हिंडन कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद वह नीर फाउंडेशन तथा अन्य संस्थाओं के संपर्क में आये, जिनसे वह काफी प्रेरित हुए.

Name- Dharam Veer KapilDesig

धर्मवीर कपिल का मानना है कि किसी भी सुधार अभियान के लिए वर्कप्लान दो तरीके से तैयार किया जा सकता है. पहला या तो सरकारी स्तर पर जहां सरकार की नीतियों के आधार पर अधिकारी कार्य करें और दूसरा तरीका एक सुनियोजित प्लान के माध्यम से, जहां क्रमबद्ध तरीके से योजना का पालन किया जाये तथा विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर सुचारू रूप से कार्य किया जा सके. जिससे की योजना पर काम सतत रूप से चलता रहे. उनके अनुसार हिंडन नदी पर कार्य करने के लिए उसे उद्गम स्थल, नदी में पानी आने का तथा रूकावट के मार्ग के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. यह सब जानकारी प्राप्त करने में सहारनपुर के कमिश्नर व अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इन लोगों ने यह भी ज्ञात किया कि हिंडन नदी का उद्गम स्थल शिवालिक रेंज है. जिससे सुधार संबंधी नीतियां बनाने में काफी सहायता मिली. 

Ad

Name- Dharam Veer KapilDesig

इसके अलावा धर्मवीर कपिल का कहना है कि शिवालिक तथा अन्य जीवित स्त्रोतों से स्वच्छ पानी प्राप्त होता है तथा जब यह स्त्रोत बाधित होंगे तब जल अस्वच्छ व दूषित हो जायेगा. भारत की जल नीति पर उनके विचार हैं कि देश की जलनीति में सुधार के लिए नमामि गंगे जैसी योजनायें पहले ही बननी चाहिए थी. अगर कुछ समय पहले इस तरह की योजनाओं पर कार्य हुआ होता तो शायद आज देश की नदियों और जल की स्थिति इतनी खराब न हुई होती. किन्तु अभी भी नदियों को स्वच्छ एवम निर्मल बनाने के लिए इस तरह की योजनायें बनाने तथा उन पर क्रियान्वयन करने की आवश्यकता है. अभी भी ‘नमामि गंगे’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर अगर ठीक प्रकार से कार्य किया जाये तो देश की जल नीति में सुधार होने की संभावना है.

Name- Dharam Veer KapilDesig

इतना ही नहीं दिन रात अति व्यस्त रहने वाले धर्मवीर कपिल जी ने लेखक के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है. उनकी कुछ शानदार पुस्तकें बाजार में उपलब्ध हैं. वन्य जीवों से जुड़ी उनकी पुस्तक ‘Incredible Tales From the Wilderness’ को लोगों से काफी तारीफ मिली हैं. उन्होंने इस पुस्तक में वन्य जीवों से जुड़े कुछ ऐसी बातें सामने लाई है जो पहली बार इस पुस्तक के माध्यम से सबके सामने आई है.

Name- Dharam Veer KapilDesig

धर्मवीर कपिल एक ऐसे इंसान है जिन्हें समाज में जो भी बुरा होते दिखता है उसके खिलाफ खुले स्वर में अपनी आवाज उठाते हैं. कोई समाज सुधार के प्रयास में कार्य करता है तो उसके पक्ष में खड़े हो जाते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने मेरठ मंडलायुक्त डॉ. प्रभात कुमार के प्रयासों के लिए लोगों से अपील की और कहा कि आयुक्त मेरठ की कर्त्तव्य निष्ठा और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में पूरे क्षेत्र की जनता सक्रीय सहयोग करें. यूं तो हम हर समय भ्रष्टाचार को कोसते हैं लुटते-पिटते रहते हैं लेकिन अब जब कोई सक्षम अधिकारी सिस्टम को ठीक कर रहा है तो हम चुप न रहें. तो ऐसे हैं धर्मवीर कपिल जो किसी भी सही बात को कहने से कतराते नहीं हैं और बेझिजक अपनी बात रखते हैं.

                  

To know the latest research contributions or opinions from Dharm Veer Kapil or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.

क्या आपके पास अपने स्थानीय नेतृत्व के लिए कोई सुझाव या कोई जन समस्या है? नीचे दिए गए ज़िला कनेक्ट फॉर्म में जानकारी दें.

यह सुविधा बैलटबॉक्सइंडिया टीम द्वारा जन साधारण एवं उनके स्थानीय नेतृत्व तथा एडमिनिस्ट्रेशन के बीच एक सशक्त कड़ी बनाने के लिए निःशुल्क दी जा रही है, इस सन्दर्भ को समझ, कृपया विकास से जुड़े मुद्दे एवं सुझाव ही यहाँ पूरी जानकारी एवं अपने फ़ोन नंबर, ईमेल के साथ दें. संपर्क की संख्या अधिक होने के कारण बैलटबॉक्सइंडिया टीम इन्हें मॉडरेट करती हैं, और किसी भी अधूरी जानकारी, या अप्रासंगिक संपर्क को रिजेक्ट कर सकती है.

ये कैसे कार्य करता है ?

start a research
जुड़ें और फॉलो करें

जानें और जुड़ें Dharm Veer Kapil के कार्यक्रमों और अभियानों से.

start a research
मिल कर कार्य करें

Dharm Veer Kapil के साथ मिल कर कार्य करें और अपने कार्यों को दस्तावेजित करवाएं.

start a research
सामाजिक साख में वृद्धि करें

आपके दस्तावेजित कार्य ना सिर्फ आपकी सामाजिक साख और पकड़ में वृद्धि करेंगे, बल्कि आपके लिए समाज उन्मुख कार्यों से जुड़े और कई रास्ते खोलेंगे.

Latest Updates

Navpravartak blogs are a great way to start building your presence as a thought leader. Published blogs come with the cutting edge technology behind to give you the best exposure possible on the Internet. With free performance reports, analytics and beyond, your work keeps working for you.

Affiliations

Reputation
  • Dharm Veer Kapil - Upgraded for - पंचायती राज व्यवस्था - कसौटी(+2) Click for More
  • Dharm Veer Kapil - Upgraded for - कृष्णी नदी, शामली में आयोजित तितली विविधता कार्यक्रम(+2) Click for More
  • Dharm Veer Kapil - Upgraded for - दिखने लगा प्रयासों का असर, चमकने लगा हिंडन की सहायक कृष्णी नदी का तल(+2) Click for More